Thursday, March 22, 2018
DGP failed in the first test, how will now pass...पहली ही परीक्षा में फेल हो गए डीजीपी...अब कैसे होंगे पास
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017
जयपुर।
राजस्थान पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश गल्ह़ोत्रा पहली ही परीक्षा में फेल हो गए है। फेल भी ऐसे कि ग्रेस अंक भी नहीं मिल पाए। जी हां हम बात कर रहे है राजस्थान आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017 की। डीजीपी गल्ह़ोत्रा की टीम पहली दफा आॅनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रही थी। प्रदेश में करीब 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन हरियाणा, उत्तरप्रदेश के गिरोह ने डीजीपी के मंसूबों पर न सिर्फ पानी फेरा, बल्कि इस पहली ही परीक्षा में फेल कर दिया। नतीजा ये निकला कि पूरी परीक्षा को ही रद्द करना पड़ा।
ऐसे बदला पुलिस में परीक्षा का सिस्टम
दरअसल पहले पारंपरिक तरीके से पुलिस भर्ती परीक्षा की जाती थी। इसमें कांस्टेबल बनने वाले शरीर की नाप, बीमारी और दौड़ की क्षमता से आंकलन होता था। समय बदला तो डीजीपी हरिश्चंद्र मीणा ने इसमें शारीरिक क्षमता के साथ ही लिखित परीक्षा कराए जाने को भी तवज्जो देना शुरू किया। इसमें पहले जो दूरी की दौड़ थी, वह कम कर दी गई। इसके बाद परीक्षा में और सुधार करते हुए आधुनिक तरीके से कराए जाने का फैसला किया गया। इसमें डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज ने खाका तैयार किया। उनके बाद डीजीपी मनोज भट्ट ने भी इस प्रक्रिया को सरकार से मंजूरी दिलवाई और गल्होत्रा ने परीक्षा को अंजाम दिया।
फिर लौट रहे पुराने ढर्रे पर
जिस तरह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल गिरोह पकड़े गए, इससे राजस्थान पुलिस की साख सवालों के घेरे में आ गई। साख बचाने के लिए डीजीपी गल्होत्रा की पूरी टीम ने परीक्षा को रद्द करना ही सही समझा। अब फिर से आॅफलाइन परीक्षा कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
— हां ये सही है कि नकल गिरोह के सामने आने के बाद परीक्षा की निष्पक्षता नहीं रह गई थी। परीक्षा पूरी तरह से बगैर नकल के पारदर्शी होनी चाहिए, रद्द परीक्षा नए सिरे से जल्द कराई जाएगी।
ओपी गल्होत्रा, डीजीपी , राजस्थान पुलिस
Subscribe to:
Posts (Atom)